मदरसा दारुल उलमू गरीब नवाज में कक्षा कक्षों का लोकार्पण

बीकानेर। चाहे कोई भी समाज हो, शिक्षा से ही उसका सर्वागीण विकास संभव है। हर वर्ग को अपनी नई पीढ़ी को अच्छी तालीम दिलाने की कोशिश करनी चाहिए और हमारे राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकारी स्तर पर इसके लिए हर संभव मदद भी कर रहे हैं।

ये विचार पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने व्यक्त किए। वे शनिवार को कस्बे के मदरसा दारूल उलूम गरीब नवाज वार्ड 32-33 में अल्पसंख्यक मामलात विभाग और मदरसा बोर्ड के तहत मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना के तहत बनने वाले कक्षा कक्षों के शिलान्यास समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि गांवों में कई सरकारी स्कूलों को अंग्रेजी माध्यम में रूपांतरित करना इसका स्वर्णिम उदाहरण है। समारोह में लूणकरणसर पंचायत समिति के पूर्व प्रधान गोविंदराम गोदारा ने पूर्व मंत्री बेनीवाल द्वारा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पतराम गोदारा, केवीएसएस चेयरमैन लाधूराम थालोड़, अजय गौड़, गणेशाराम मेघवाल, सरपंच सफीशाह,अजमल शेख, शेरूखा, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जाखड़, पीर साहब जामसर इदूशाह मूलाराम कळकळ अलीशेर आदि ने भी विचार प्रकट किए। कार्यक्रम मे मदरसा कमेटी के अध्यक्ष हाजी श्यामदीन पडि़हार व संस्था प्रधान झूमरदीन चौहान और मदरसा कमेटी ने आगंतुकों का साफा पहनाकर स्वागत किया।

यह भी पढ़े-अखिल भारतीय मेहर समाज ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन