
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” सपने को मिलेगी मजबूती, चाइना से होगी आयात में कमी ।
जयपुर | कॉन्सेप्ट इंटरनेशनल आईएनसी कम्पनी द्वारा GLO AIRE ब्रांड से राजस्थान का पहला ऑटोमेटिक Honey Comb Pad के उत्पादन का प्लांट जयपुर के बगरू इंडस्ट्रियल एरिया में स्थापित किया गया है |
कॉन्सेप्ट ग्रुप के सयोंजक विनय एवं मुदित गोधा ने बताया वर्तमान में Honey Comb Pad का सम्पूर्ण व्यवसाय चीन से आयात पर निर्भर था, यदि पिछले वर्षो कि बात कि जाए तो लगभग 70 से 80 कंटेनर का आयात चाइना से किया गया क्योकि राजस्थान में बहुत कम ऐसी कम्पनी है जो कि इस कार्य को करती है परन्तु जयपुर में यह पहला उच्च स्तर के कूलिंग पेड्स अत्याधुनिक प्लांट लगने से जहाँ एक ओर चाइना से इम्पोर्ट कम होगा वही दूसरी और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के “आत्मनिर्भर भारत” सपने को मिलेगी मजबूती मिलेगी | 11 हजार Sqft में स्थापित इस प्लांट कि उत्पादन क्षमता 2500 फीट प्रतिदिन की है |

राजस्थान में उद्योग व् व्यापार जगत को बढ़ावा देने और नये स्टार्टअप के लिए MSME डिपार्टमेंट द्वारा कई स्कीमस बनाई हुई है जैसे CGTMSE, RIPS आदि ताकि उद्मियो को सब्सिडी के माध्यम से सहायता दी जा सके | कोरोना काल के दौर में ग्लो एयर कुलिंग पेड आटोमेटिक प्लांट कि स्थापना ऐसे कठिन समय मे निश्चित रूप व्यापार जगत के लिए एक सुखद खबर है |