
जयपुर। जयपुर के सी स्कीम स्थित सेंट ज़ेवियर स्कूल में दो दिवसीय फ़ोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन आज फ़ादर डोमिनिक ने किया। ज़ेवियर्स फ़ोटोग्राफ़ी क्लब की ओर से आयोजित एक्जीबिशन में जयपुर शहर के कई प्रतिष्ठित स्कूल के छात्र भाग ले रहे हैं । फोटोग्राफ़ी क्लब की प्रेसिडेंट मानवी मेहता ने बताया कि जेवियर्स स्कूल का यह प्रतिष्ठित इवेंट होता है जिसमें बच्चों को फोटोग्राफ़ी की प्रतिभा को निखारने का मौक़ा मिलता है इसमें भाग लेने वाले प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतिभागियों को स्कूल की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा। लगभग 200 से ज्यादा बच्चों ने इसमें भाग ले अपनी खूबसूरत तस्वीरों से इस इवेंट को सुशोभित किया है।
क्लब के वाइस प्रसिडेंट मनन शर्मा ने बताया कि जेवियर्स के छात्रों ने इससे कई दिनों की मेहनत से तैयार किया है । यह फ़ोटो प्रदर्शनी 10 नवंबर तक चलेगी इसे देखने के लिए जयपुर शहर के कई स्कूलों के प्रतिष्ठित छात्र छात्राएं एवं अभिभावक आ रहे हैं।
यह फ़ोटो प्रदर्शनी मोलिस नेचुरा की तरफ़ से स्पॉन्सर्ड इवेंट है फ़ोटो प्रदर्शनी फ़ोटो क्लब कोऑर्डिनेटर एलेक्स थॉमस के नेतृत्व में आयोजित की गई