
लखनऊ में खेले गए अंतिम टी-20 मैच में भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। हालांकि अफ्रीकी टीम ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों को जीत कर पहले ही कब्जा जमा लिया था।
तीसरे वनडे मैच में स्पिनर राजेश्वरी गायवाड़ ने 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 114 रन बना लिए।

साउथ अफ्रीकी की ओर से कप्तान सुने लुस ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 25 गेंदों पर 28 रन बनाए। इनके अलावा लारा गुडॉल ने 17 गेंदों पर नाबाद 25 रन की पारी खेली। जबकि विकेटकीपर सिनालो जाफ्ता ने 9 गेंदों पर 16 रन बनाए।
वहीं भारत की ओर से स्पिनिर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 9 रन देकर 3 विकेट लिए। इनके अलावा अरूंधती रेड्डी, राधा यादव, दीप्ति शर्मा और सिमरन बहादुर ने 1-1 विकेट लिए।
यह भी पढ़ें-इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में प्रसिद्ध कृष्णा और क्रुणाल पांड्या ने किया डेब्यू