नहीं थमा भारत-चीन का विवाद : पूर्वी लद्दाख से सहमति के बावजूद चीन पीछे हटने मुकरा

बीते साल जून में एलएसी पर शुरू हुआ भारत और चीन का विवाद अभी भी नहीं थमा है। अक्सर अपनी बात से मुकरने वाले चीन ने फिर वही रवैया दिखाया है।

चीनी सेना ने पूर्वी लद्दाख में हॉट स्प्रिंग्स, गोगरा और देपसांग के संघर्ष वाले क्षेत्रों में सैनिकों के पीछे हटाने से इंकार कर दिया है। इतना ही नहीं, चीन ने यह भी कहा है कि भारत को जो कुछ हासिल हुआ है, उसे उससे खुश होना चाहिए।

एक अधिकारी ने बताया है कि चीन ने पहले हॉट स्प्रिंग्स और गोगरा के पेट्रोलिंग पॉइंट 15 और पेट्रोलिंग पॉइंट-17ए से सेना पीछे हटाने पर सहमति जताई थी।

लेकिन बाद में उसने इससे इनकार कर दिया। इससे साफ है कि भारतीय सेना अब एलएसी के पास उसकी नई स्थिति को स्वीकार करे। भारतीय सेना के एक अन्य अधिकारी ने बताया, ‘गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स में चीन के करीब 60 सैनिक अप्रैल 2020 की स्थिति से आगे मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें- हांगकांग ने भारत से पहुंचने वाली सभी उड़ानें 3 मई तक के लिए स्थगित की