भारत-इंग्लैंड टी-20: पढ़िए यहां पर मैच के पूरा हाइलाइट

vaibhav gehlot
cricket

पांच मैचों की श्रृंखला में 2-2 से की बराबरी

भारत ने चौथे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 08 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-2 की बराबरी कर ली है। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की तरफ से जेसन रॉय ने 40, बेन स्टोक्स ने 46 और जॉनी बेयरस्टो ने 25 रन बनाए।

186 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत खराब रही और तीसरे ही ओवर में 15 के कुल स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार ने पिछले मैच के हीरो जोस बटलर को केएल राहुल के हाथों कैच करवाया। बटलर ने 09 रन बनाए।

8वें ओवर में 60 के कुल स्कोर पर राहुल चाहर ने डेविड मलान (14) को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। अगले ही ओवर में 66 के कुल स्कोर पर हार्दिक पांड्या ने जेसन रॉय को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया। रॉय ने केवल 27 गेंदों पर 40 रन बनाए।

इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स के बीच 36 गेंदों पर 65 रनों की तेज साझेदारी हुई। 131 के कुल स्कोर पर इस साझेदारी को राहुल चाहर ने बेयरस्टो को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच कराकर तोड़ा। बेयरस्टो ने 19 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की बदौलत 25 रन बनाए।