भारत-इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का कल से होगा आगाज

टेस्ट सीरीज 3-1 से अपने नाम करने के बाद टीम इंडिया अब इंग्लैंड के खिलाफ 12 मार्च से पांच टी-20 मैचों की सीरीज में दो-दो हाथ करने उतरेगी। भारतीय टीम जोरदार फॉर्म में है और टी-20 में वह पिछले सात सीरीज से अजेय है। साथ ही इंग्लैंड की टीम किसी टी-20 सीरीज में भारत को पिछले पांच साल से नहीं हरा पाई है।

टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम को किसी द्विपक्षीय सीरीज में आखिरी हार फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। भारत में खेली गई उस सीरीज में कंगारू टीम ने 2-0 से जीत हासिल की थी। इसके बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज को दो बार और बांग्लादेश, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को 1-1 बार हरा चुकी है। साउथ अफ्रीका से सीरीज ड्रॉ रही थी

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली लगातार दो द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में जीत हासिल की है। 2017 में भारत में खेली गई सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से जीती। इसके बाद 2018 में इंग्लैंड में हुई तीन मैचों की सीरीज में भी टीम इंडिया ने 2-1 के अंतर से जीत हासिल की थी। इस बार भी अगर भारत को जीत मिलती है तो यह उसकी इंग्लैंड पर सीरीज जीत की हैट्रिक होगी।

यह भी पढ़ें-महिला क्रिकेट : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से दी शिकस्त