
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर टेस्ट खेलना से इनकार किया
मैनचेस्टर से क्रिकेट प्रेमियों के लिए बुरी खबर आ रही है। इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट कोरोना के चलते रद्द कर दिया गया है। इंडिया के फिजियो योगेश परमार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद टीम इंडिया के खिलाडिय़ों ने खेलने से इनकार कर दिया। इसके बाद मैच रद्द करने का फैसला लिया गया।
इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि खिलाडिय़ों के टेस्ट खेलने से इनकार को वॉकओवर माना जाए और इंग्लैंड को मैच का विजेता घोषित किया जाए, पर बीसीसीआई ने इससे इनकार कर दिया है। टेस्ट मैच को लेकर ईसीबी और बीसीसीआई के बीच चर्चा हुई और बीसीसीआई ने इंग्लैंड बोर्ड को बताया कि हमारे खिलाड़ी मैच नहीं खेलेंगे। बोर्ड खिलाडिय़ों के स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं, क्योंकि टीम इंडिया के फीजियो योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।

इससे पहले रवि शास्त्री समेत कई अन्य स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। कुछ खिलाडिय़ों ने भी टेस्ट खेलने को लेकर चिंता जाहिर की थी। इंडिया की पूरी टीम की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन इसकी फाइनल रिपोर्ट आज आ रही हैं। अभी यह साफ नहीं है कि फाइनल रिपोर्ट में कोई खिलाड़ी संक्रमित पाया गया है या नहीं।
यह भी पढ़ें-वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में टीम इंडिया टॉप पर बरकरार