
शिखर धवन की अगुवाई में टीम इंडिया रविवार को श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में उतरेगी। इस मैच के लिए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को भारत की प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो ये दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 महीने बाद एक साथ उतरेंगे।
कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट में 30 जून 2019 को एक साथ उतरी थी। तब बर्मिंघम में खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 31 रन से हराया था। उस मैच में कुलदीप ने 72 रन देकर 1 विकेट लिया था। वहीं, चहल 88 रन देकर 1 भी विकेट नहीं ले पाए थे।
कुलदीप और चहल की स्पिन जोड़ी टीम इंडिया के लिए काफी कामयाब रही है। दोनों अब तक 44 इंटरनेशनल मैचों में साथ खेले हैं। इनमें से 32 में भारतीय टीम को जीत मिली है। 11 में हार का सामना करना पड़ा है और 1 मैच टाई रहा है।

अलग-अलग फॉर्मेट की बात करें तो दोनों 34 वनडे मैच में साथ खेले। इनमें से 24 में भारत को जीत मिली और 9 में हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच टाई रहा। वहीं, टी-20 में दोनों 10 मैचों में साथ खेले हैं। इनमें से भारत को 8 में जीत मिली और दो में हार का सामना करना पड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में दोनों साथ नहीं खेले हैं।
यह भी पढ़ें-टोक्यो ओलिंपिक : ओसाका में लगे ट्रेनिंग कैंप से यूगांडा का एक एथलीट लापता हुआ