
भारत और पाकिस्तान इस साल 3 मैच की टी-20 सीरीज खेल सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो 8 साल बाद दोनों टीमें किसी द्विपक्षीय सीरीज में भिड़ेंगी। दोनों के बीच पिछली टी-20 और वनडे सीरीज दिसंबर, 2012 में खेली गई थी। टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी, वहीं वनडे सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीता था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी के मुताबिक उन्हें इसके लिए तैयारी करने को कहा गया है।
अगले हफ्ते होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बैठक में इसको लेकर बातचीत हो सकती है, वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अभी इस मामले पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। 30 मार्च को भारतीय विदेश मंत्री और पाकिस्तानी विदेश मंत्री की मुलाकात हो सकती है। इस दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर सहमति बन सकती है।

पाकिस्तानी अखबार डेली जंग की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों देशों के बीच इस साल मुकाबला मुमकिन है। अखबार ने पीसीबी के एक सूत्र के हवाले से बताया कि पहले तो अधिकारी ने इस मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। पर बाद में उन्होंने बताया कि दोनों टीमों के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज हो सकती है और इसके लिए 6 दिन के विंडो की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें-टी 20 रैंकिंग में चौथे नम्बर पर पहुंचे विराट कोहली