भारतीय क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को हराकर जीता पहला महिला अंडर-19 एशिया कप

Indian cricket team won the first Women's Under-19 Asia Cup by defeating Bangladesh.
Indian cricket team won the first Women's Under-19 Asia Cup by defeating Bangladesh.

कुआलालंपुर। भारत की युवा महिला टीम ने एशिया कप जीतकर रचा इतिहास रच दिया है। जी. तृषा के शानदार 52 रन बनाए और स्पिन गेंदबाजों ने सात विकेट चटकाकर भारत को बांग्लादेश पर 41 रनों की जीत दिलाई। इसी के साथ भारत ने पहले अंडर-19 महिला एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया। यह मुकाबला रविवार को बायुमास क्रिकेट ओवल में हुआ।
तृषा 2023 में दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा थीं। उन्होंने इस बार 47 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 52 रन बनाए और मुश्किल पिच पर भारत ने 117/7 का स्कोर खड़ा किया।

जवाब में, बांग्लादेश की टीम 18.3 ओवरों में 76 रनों पर सिमट गई। भारतीय स्पिनर आयुषी शुक्ला ने 17 रन देकर 3 विकेट लिए और वह टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुईं। पारुणिका सिसोदिया और सोनम यादव ने भी अहम विकेट लिए और पावरप्ले के बाद बांग्लादेश की रन गति रोक दी।

 

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुरुआत में कुछ विकेट गंवा दिए। इसके बाद तृषा ने कप्तान निकी प्रसाद (12) के साथ 41 रनों की साझेदारी कर पारी संभाली। इनके आउट होने के बाद मिथिला विनोद ने 17 रन की तेज पारी खेली और टीम को 110 रन के पार पहुंचाया। बांग्लादेश की फरजाना इस्मिन ने 4 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाज़ों को कड़ी टक्कर दी।

छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम की शुरुआत खराब रही। जोशिता वीजे और सोनम यादव ने पावरप्ले में दो विकेट झटके। फहमीदा छोया (18) और जुआइरिया फिरदौस (22) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन भारतीय स्पिनर्स की सटीक गेंदबाजी के आगे वे टिक नहीं पाईं।

बांग्लादेश का स्कोर 64/5 से गिरकर 76 ऑल आउट हो गया। तृषा को “प्लेयर ऑफ द फाइनल” और “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” का खिताब दिया गया। भारत की यह जीत खास है, क्योंकि टीम अगले महीने मलेशिया में होने वाले अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे संस्करण में अपनी खिताब की रक्षा के लिए तैयार है।