इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में 505 पदों पर निकली भर्ती

इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने टेक्निकल अप्रेंटिस और नॉन टेक्निकल ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड की ऑफिशियल वेबसाइट iocrefrecruit.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 26 फरवरी तय की गई है।

14 मार्च को होगी लिखित परीक्षा : टेक्निकल अप्रेंटिस पदों के लिए शॉर्टलिस्ट हुए कैंडिडेट्स को 14 मार्च को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 505 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए बिहार, उड़ीसा, झारखंड, असम और पश्चिम बंगाल राज्यों में नियुक्ति होगी। कैंडिडेट्स को कम से कम 12 महीनों के लिए अप्रेंटिसशिप के लिए रखा जाएगा।

योग्यता : विभाग की ओर से विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। कुछ पदों के लिए इंजीनियरिंग में कम से कम तीन साल का डिप्लोमा या बीएससी होना चाहिए। जबकि कुछ पदों के लिए कैंडिडेट्स का 12वीं पास होना चाहिए। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 24 साल के बीच होनी चाहिए।

एप्लीकेशन फीस : टेक्निकल अप्रेंटिस और नॉन टेक्निकल ट्रेड अप्रेंटिस के पदों के लिए अप्लाई करने के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी।