भारतीय महिला तीरंदाजी टीम वर्ल्ड कप स्टेज-1 के फाइनल में पहुंची

भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ग्वाटेमाला सिटी में चल रही वल्र्ड कप स्टेज-1 के फाइनल में पहुंच गई है। दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कोमलिका बारी की तिकड़ी ने स्पेन को सीधे सेटों में हराकर गोल्ड मेडल मैच में जगह बनाई।

हालांकि, पुरुष टीम को क्वार्टर फाइनल में स्पेन के खिलाफ ही शूटऑफ में हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम 2016 के बाद पहली बार इस इवेंट के फाइनल में पहुंची है।

सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने स्पेन की टीम को एकतरफा अंदाज में 6-0 से हराया। भारतीय तीरंदाजों ने 55, 56 और 55 का स्कोर बनाया।

फाइनल में रविवार को भारतीय टीम का सामना मैक्सिको से होगा। भारतीय महिलाओं ने इससे पहले चार बार गोल्ड मेडल जीता है। 2011 संघाई, 2013 मेडेलिन, 2013 और 2014 व्रोक्लॉ में भारतीय महिला टीम गोल्ड मेडल जीत चुकी है।

यह भी पढ़ें-हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति जिले में सबसे ऊंचाई पर क्रिकेट स्टेडियम बनेगा