
भारतीय महिला जूनियर हॉकी टीम ने चिली की सीनियर टीम को सेंटियागो में खेले गए मैच में 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया। भारत की ओर से दीपिका (40वें मिनट) और गगनदीप कौर (55वें मिनट) ने गोल दागे। टीम इंडिया अब तक चिली दौरे पर 4 मैचों में से 3 मैच जीत चुकी है। भारत ने चिली की जूनियर टीम को 2 और सीनियर टीम को 1 मैच में हराया।
भारतीय टीम ने पहले क्वार्टर में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने काउंटर अटैक से चिली के डिफेंस को कई बार भेदने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
दूसरे क्वार्टर में चिली की ओर से मारियाना डेल जीसस लागोस ने 21वें मिनट में गोल दाग कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। पहले हाफ की समाप्ती पर चिली की टीम 1-0 से आगे थी।

दूसरे हाफ में टीम इंडिया ने वापसी की और कई पेनल्टी कॉर्नर हासिल किए। हालांकि, वे इन कॉर्नर को गोल में तब्दील करने में नाकाम रहे। मैच के 40वें मिनट में दीपिका ने गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया।
टीम इंडिया की बढ़त ज्यादा देर तक नहीं रही और 51वें मिनट में फर्नांडा विलाग्रान ने गोल दाग चिली को 2-1 से आगे कर दिया।
यह भी पढ़ें-हरभजन सिंह का सीएसके के साथ करार खत्म, चेन्नई ने किया रिलीज