
जोधपुर मूल के राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के अध्यक्ष भंडारी ने इस नवाचार को सराहा
जलतेदीप निसं, जोधपुर। इंडियन कॉन्सुलेट न्यूयॉर्क में पद्मभूषण डॉक्टर शिव सरीन की पुस्तक पर चर्चा का आयोजन हुआ। यह आयोजन राना, राजमाई व आपी क्यूएलआई के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इस दौरान भारत के न्यूयॉर्क वाणिज्य दूतावास के 365 दिन खुलने की आधिकारिक घोषणा के बाद चर्चा करते हुए सराहना की गई।
भारत के न्यूयॉर्क वाणिज्य दूतावास, में अमेरिका के 10 राज्य आते हैं ऐसे में प्रवासी भारतीयों को सुविधा मिलेगी। काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया न्यूयॉर्क विनय श्रीकांत प्रधान ने हाल ही में यह नवाचार शुरू किया है। भारतीयों के लिए दी गई इस सुविधा की सराहना जोधपुर मूल के न्यूयॉर्क निवासी व राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के अध्यक्ष प्रेम भंडारी ने की।
दुनिया के हर कॉन्सुलेट को 365 दिन खुलना चाहिए
भारत के महावाणिज्य दूतावास न्यूयॉर्क में 17 मई को शाम 6 बजे आयोजित कार्यक्रम में प्रेम भंडारी ने उद्बोधन के दौरान बिनय प्रधान के निर्णय की सराहना की, कहा कि ये दुनिया का पहला काउंसलेट जो पूरे साल खुलेगा चाहे रविवार हो या बड़ी छुट्टी साथ ही कहा कि दुनिया के हर कॉन्सुलेट को 365 दिन खुलना चाहिए, विनय प्रधान के नवाचार का अनुसरण करना चाहिए।
चक्रवर्ती ने अपने कार्यकाल में कई नवाचार किए
कार्यक्रम राजस्थान के पद्मभूषण डॉक्टर शिव सरीन की बुक ऑन योर बॉडी पर चर्चा को लेकर किया गया। भंडारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 2014 से लेकर 10 साल के कार्यकाल में जो काउंसिल जनरल ऑफ इंडिया आए हैं सभी ने एक से बढ़कर एक नवाचार किए। 2014 में पहले ज्ञानेश्वर मूले ने काउंसलेट एट योर डोर स्टेप की शुरुआत की, जिसका अनुसरण कई काउंसलेट ने किया, भंडारी ने उसके बाद संदीप चक्रवर्ती का नाम लिया। चक्रवर्ती ने अपने कार्यकाल में कई नवाचार किए, कोविड के दौरान चक्रवर्ती के नेतृत्व में जो काम हुए वो बहुत बेहतरीन थे, आपात स्थिति में वीजा देना हो या अन्य कई काम, रणधीर जायसवाल के कार्यकाल में जीरो पेंडेंसी पर काम हुआ, जिस दिन पासपोर्ट कॉन्सुलेट आएगा उसी दिन पासपोर्ट, वीसा दे दिया जाएगा, इसको आगे बढ़ाते हुए विनय प्रधान ने इसको जारी रखा, वैसे तो चाहे कितनी भी बर्फ पड़ती हो, या कोई विशेष छुट्टी हो इमरजेंसी केस हो तो न्यूयॉर्क कॉन्सुलेट खुलता ही आ रहा है, लेकिन अब जब अधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा हुई है तो इसका स्वागत किया जाना चाहिए।
भंडारी ने किया स्वागत
भंडारी ने विनय प्रधान, ज्वॉइंट सेक्रेटरी अमेरिका डिवीज़न व पूर्व डिप्टी काउंसल शत्रुघ्न सिन्हा, अमेरिका में एयर इंडिया कार्गो हेड कमल राहुल, डिप्टी काउंसल जनरल ऑफ इंडिया वरुण जैफ को मंच पर बुलाकर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। भंडारी ने मंच से कोविड के दौरान तत्कालीन विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, एंबेसडर संदीप चक्रवर्ती, शत्रुघ्न सिन्हा, रणधीर जायसवाल, डॉ. वरुण जेफ़ के साथ एयर इंडिया के यूएसए कार्गो हेड कमल राउल के साथ किए कामों को लेकर अपना अनुभव साझा करते हुए पुष्पगुच्छ भेंटकर आभार जताया। जयपुर फुट यूएसए सचिव राजीव भांभरी, ÓरानाÓ के अजय पटेल और अशोक पांडे भी साथ मौजूद थे।
भंडारी ने हर्षवर्धन श्रृंगला के लिए कहा कि कोविड के समय भारत में ऑक्सिजन कंसरटेशन भेजने हो या फिर युक्रेन में फंसे छात्रों के लिए सहायता करनी हो इसके लिए हर्षवर्धन श्रृंगला हर समय एक्टिव रहे और सहयोग किया।
ये गणमान्य रहे कार्यक्रम में मौजूद
डॉ. जतिन साहा डॉ. यशपाल व डॉॅ. विजय आर्या डॉ. राज मोदी डॉ. दीपक नंदी डॉ. रेखा भंडारी डॉ. तारा लोढ़ा डॉ. स्मिता लोढ़ा सहित कई डॉक्टरों के अलावा जयपुर फुट यूएसए के सचिव राजीव भाँभरी अशोक संचेती अशोक पांडेय अजय पटेल राना सचिव रवि जरगढ़ दुलीचंद बैद सहित कई गणमान्य लोगो ने इस कार्यक्रम मे भाग लिया। डॉ. राज बियानी ने आपी क्यु एलआई की तरफ़ से सभी का कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए आभार जताया। आरंभ मे कांसल जनरल ऑफ़ इंडिया न्यूयॉर्क विनय प्रधान ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन राना कोषाध्यक्ष नीलम मोदी ने किया।
यह भी पढ़ें:महाराजगंज में मोदी की एक और गारंटी: मैं आपके लिए दिन-रात मेहनत करूंगा