नॉर्थ कोरिया टोक्यो ओलिंपिक से हटा, भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को होगा फायदा

नॉर्थ कोरिया 23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने वाले टोक्यो ओलिंपिक से हट गया है। नॉर्थ कोरिया ने अपने खिलाडिय़ों को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए यह फैसला किया है। 1988 सिओल गेम्स के बाद यह पहली बार है, जब नॉर्थ कोरिया ओलिंपिक में नहीं खेलेगा।

नॉर्थ कोरिया के हटने का फायदा भारत की स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को होगा। इससे उनके टोक्यो गेम्स में मेडल जीतने की उम्मीद बढ़ गई है। पूर्व वल्र्ड चैंपियन चानू 49 किग्रा वेट कैटेगरी की टोक्यो गेम्स क्वालिफाइंग रैंकिंग में 3869.8038 अंक के साथ चौथे नंबर पर हैं।

चानू की प्रतिद्वंद्वी नॉर्थ कोरिया की री सोंग गम 4209.4909 के साथ तीसरे नंबर पर हैं। सोंग ने 2019 वल्र्ड चैंपियनशिप में 204 किलो वजन उठाकर ब्रॉन्ज जीता था। चानू 201 किलो वजन उठाकर चौथे पर थीं।

ऐसे में उत्तर कोरिया के हटने से चानू को फायदा होगा। मौजूदा क्वालिफाइंग रैंकिंग में टॉप-5 में चीन की तीन खिलाड़ी हैं। होउ झीहुई (4703.1982) पहले, वल्र्ड चैंपियन और वल्र्ड रिकॉर्ड होल्डर जियांग हुईहुआ (4667.8878) दूसरे और झेंग रोंग (3837.8294) पांचवें नंबर पर हैं।

ओलिंपिक में इन तीन खिलाडिय़ों में से एक ही हिस्सा ले सकेगी क्योंकि नियम के अनुसार, एक वेट कैटेगरी में एक देश एक ही खिलाड़ी को उतार सकता है।

यह भी पढ़ें- आईपीएल 14 : आरसीबी के ऑलराउंडर डेनियल सैम्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए