आईपीएल 14 : आरसीबी के ऑलराउंडर डेनियल सैम्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होना है। इससे पहले ही टूर्नामेंट पर कोरोना का साया मंडराने लगा है। बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के ऑलराउंडर डेनियल सैम्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

आरसीबी ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। इससे पहले मंगलवार को मुंबई इंडियंस टीम के विकेटकीपिंग कंसलटेंट किरण मोरे, वानखेड़े स्टेडियम के 3 ग्राउंड स्टाफ संक्रमित पाए गए थे। टूर्नामेंट से पहले अब तक कुुल 25 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं।

आरसीबी के मुताबिक, सैम्स 3 अप्रैल को चेन्नई में टीम से जुड़े थे। चेक इन करते वक्त उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव थी। 7 अप्रैल को हुए दूसरे टेस्ट में वे संक्रमित पाए गए। वह फिलहाल असिम्प्टोमेटिक हैं और होटल में ही क्वारैंटाइन हैं। आरसीबी की मेडिकल टीम उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें- लेखिका तस्लीमा नसरीन के विवादित बयान के बाद मोईन अली के सपोर्ट में उतरे जोफ्रा आर्चर