लेखिका तस्लीमा नसरीन के विवादित बयान के बाद मोईन अली के सपोर्ट में उतरे जोफ्रा आर्चर

बांग्लादेश में जन्मीं लेखिका तस्लीमा नसरीन अक्सर विवादों में ही रहती हैं। एक बार फिर से वह विवादों में हैं और इस बार इसका कारण बना उनका नया ट्वीट। दरअसल, तस्लीमा नसरीन ने इंग्लैंड के क्रिकेटर मोइन अली को लेकर विवादित ट्वीट किया है।

तस्लीमा नसरीन ने अपनी ट्वीट में कहा कि अगर मोईन अली क्रिकेटर नहीं होते तो शायद सीरिया जाकर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का हिस्सा बन चुके होते। तस्लीमा नसरीन के इस ट्वीट के बाद विवाद तो होना ही था। तस्लीमा नसरीन के इस ट्वीट को लेकर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ी भी तस्लीमा नसरीन के इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं और उनकी आलोचना कर रहे हैं।

आपको बता दें कि मोईन अली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अहम हिस्सा हैं। वह कई सालों से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हुए हैं। अभी हाल में ही उन्होंने भारत का भी दौरा किया था जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था।

तस्लीमा नसरीन के इस ट्वीट के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर मोइन अली के समर्थन में आ गए। जोफ्रा आर्चर ने तस्लीमा नसरीन के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि क्या तुम ठीक हो? मुझे नहीं लगता कि तुम ठीक हो! इसके बाद उन्होंने लिखा व्यंगात्मक! कोई भी नहीं हंस रहा है, तुम भी नहीं। तुम्हें कम से कम यह ट्वीट तो हटा देना चाहिए था।

यह भी पढ़ें-बीसीसीआई ने शाबिर हुसैन को एंटी-करप्शन यूनिट का नया चीफ नियुक्त किया