
अमेरिका के मिनियापोलिस शहर में अंधाधुंध फायरिंग की खबर है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार इसमें कुछ लोगों की मौत हुई है, जबकि बड़ी संख्या में लोग घायल हैं। इंडियानापोलिस मेट्रोपोलिटन पुलिस डिपार्टमेंट के प्रवक्ता जेनी कुक ने बताया कि यह घटना इंडियानापोलिस में मिराबेल रोड 8951 स्थित फेड एक्स फैसिलिटी में हुई।
गुरुवार रात को हुई इस घटना की जांच इंडियानापोलिस मेट्रोलिटन पुलिस डिपार्टमेंट कर रही है। डिपार्टमेंट ने बताया कि जब उनके अधिकारी मौके पर पहुंचे तब उनका शूटर से सामना हुआ। शुरुआती जानकारी के अनुसार, हमलावर ने खुद की भी जान ले ली।
यह भी पढ़ें-चीन ने विवादित दक्षिण चीन सागर इलाके में मछली पकड़ने वाली सैकड़ो नावों को तैनात किया