Infinix Smart 6 HD : 7 हजार से कम के नए स्मार्टफोन में इतने सारे फीचर्स देख दंग रह जायेंगे आप

infinix smart 6 hd mobile
infinix smart 6 hd mobile

इंफीनिक्स स्मार्ट 6 एचडी का विशेष रिव्यु 

दैनिक जलतेदीप टेक टीम, जयपुर 

जी हां हम बात कर रहे हैं इंफीनिक्स के नए स्मार्टफोन ( Infinix Smart 6 HD ) स्मार्ट 6 एचडी की।  यह फोन कम कीमत में ज्यादा फीचर्स चाहने वालों के लिये बना है।  बड़ा, स्टाइलिश और दमदार स्मार्टफोन 7 हजार से कम कीमत में बेचना इंफीनिक्स ही कर सकती हैं।  Infinix Smart 6 HD को भारत में रविवार को लॉन्च कर दिया गया। ये Smart 6 सीरीज में कंपनी नया स्मार्टफोन है। इससे पहले Smart 6 और Smart 6 Plus को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था और दोनों फ़ोन्स को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला था।   

Transsion Group के स्वामित्व वाले ब्रांड का यह नया स्मार्टफोन Mediatek Helio A22 SoC पर काम करता है और इसमें 8-मेगापिक्सल का AI-सपोर्टेड रियर कैमरा सेंसर है। Infinix Smart 6 HD को भारत में सिंगल 2GB रैम + 2GB virtual ram और 32GB इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6,799 रुपये है। Infinix Smart 6 HD में वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले है और इसमें DTS सराउंड साउंड वाले स्पीकर हैं। ये स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन Aqua Sky, Force Black और Origin Blue कलर ऑप्शन में है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है, कंपनी का दावा है कि यह एक बार चार्ज करने पर 135 घंटे तक का टॉकटाइम देने में सक्षम है। इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए 12 अगस्त से उपलब्ध करवाया जाएगा. इसे ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट के जरिए बेचा जाएगा।

आइये जानते है इस बेहतरीन स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स को ( Infinix Smart 6 HD specifications )

infinix smart 6 hd color

दमदार और फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी :

Infinix Smart 6 HD 10W चार्जिंग के समर्थन के साथ 5,000mAh की बैटरी है । कंपनी का दावा है कि यह 102 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम और 135 घंटे तक का टॉकटाइम दे सकती है। Infinix Smart 6 HD पर कनेक्टिविटी विकल्पों में डुअल-सिम, डुअल 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ और एक माइक्रो USB पोर्ट शामिल हैं ।

किफायती और कम बजट वाला स्मार्टफोन :

सात हजार से कम कीमत में यह फोन काफी किफायती और आम उपभोक्ताओं के बजट में आने वाला स्मार्टफोन है।  इसके फीचर्स को देखते हुए इंफीनिक्स ने इसके दाम वाकई बाजार में काफी कम और वैल्यू फॉर मनी वाले नजर आ रहे है। इसकी कीमत 6,799 रुपये रखी गई है ।

infinix smart 6 hd camera

बड़ी स्क्रीन, सुपर कूल लुक्स और क्लियर पिक्चर वाला कैमरा 

6.6-इंच के डिस्प्ले के साथ इसमें HD+ रिजॉल्यूशन और वाटरड्रॉप नॉच है । यह 500 निट्स ब्राइटनेस और 90.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है । बजट स्मार्टफोन डुअल एलईडी फ्लैश से लैस 8-मेगापिक्सल AI रियर कैमरा के साथ आता है। फ्रंट में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। सेल्फी कैमरा टाइम-लैप्स, पोर्ट्रेट और वाइड सेल्फी मोड जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।

फ़ास्ट वर्किंग और बेहतरीन परफॉर्मेस 

डुअल-सिम (नैनो) इनफिनिक्स स्मार्ट 6 एचडी Android 11 (Go Edition) पर चलता है। Infinix Smart 6 HD क्वाड-कोर 12nm MediaTek Dimensity A22 चिपसेट पर काम करता है संचालित है, और 2GB LPDDR4X रैम के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज का उपयोग करके रैम को वर्चुअली 4GB तक बढ़ाया जा सकता है। Infinix Smart 6 HD में 32GB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हालांकि, स्टोरेज को एक समर्पित माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

infinix smart 6 hd compare

स्मार्टफोन बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फेस अनलॉक फीचर

Infinix Smart 6 HD पर कनेक्टिविटी ऑप्शन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, और GPS/ A-GPS शामिल हैं। ऑनबोर्ड सेंसर में एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक स्मार्टफोन बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फेस अनलॉक फीचर से लैस है। इसके अलावा, Infinix ने स्मार्टफोन में DTS सराउंड साउंड सपोर्ट से लैस स्टीरियो स्पीकर दिए हैं।

तो अगर आप भी कोई नया बजट स्मार्टफोन और वो भी इतनी सारी खूबियों के साथ लेना चाहते है तो इंफीनिक्स का स्मार्ट 6 एचडी आपके लिए सर्वोत्तम चुनाव हो सकता है।  तो जल्दी कीजिये आज ही अपना नया स्मार्टफोन आर्डर कर घर लाये, त्यौहार पर अपने रिश्तों को मजबूत बनाइये।