
एक्सक्लुसिव रिव्यु
फ्लिपकार्ट पर भी धूम मचा रहे है इंफीनिक्स के स्मार्ट टीवी
लिमिटेड पीरियड ऑफर में मिल रही है आकर्षक छूट
टेक्नोलॉजी संवाददाता
त्योहारों का समय है और अगर आप भी अपने घर के लिए नया टीवी खरीदने की सोच रहे है और वो भी बड़ी स्क्रीन का स्मार्ट टीवी जिसके दाम भी आपके बजट में हो तो इंफीनिक्स एक्स वन 43 इंच एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी आपके लिए बेस्ट होगा। इस टीवी के स्मार्ट फीचर्स, प्रीमियम लुक, जबरदस्त पिक्चर क्वालिटी और आँखों को सुरक्षित रखने वाली शानदार आईकैयर टेक्नोलॉजी इसे और भी खास बना देते है। इस सेगमेंट में आने वाला यह पहला ऐसा टीवी है जिसमें आपको आईकेयर टेक्नोलॉजी मिल रही है।
इंफीनिक्स के टीवी कम कीमत में बढ़िया फीचर्स से लैस

इंफीनिक्स के टीवी भी इंफीनिक्स के जबरदस्त स्मार्टफोन की तरह ही कम कीमत में बढ़िया फीचर्स से लैस हैं। कम्पनी ने अपने स्मार्ट टीवी 32, 40, 43 इंच में बाजार में उतार रखे है। 24449/- वाला 43 इंच स्मार्ट टीवी कंपनी मात्र 21999 में सीमित समय के लिए ऑनलाइन प्लेट फार्म पर ऑफर कर राखी है यानि के इतने कम मूल्य पर टीवी घर लाने का यह एक सुनहरा मौका है। वैसे तो इंफिनिक्स बहुत सारे स्मार्ट फीचर्स वाला 32 इंच का स्मार्ट टीवी 15999/- री जगह मात्र 11999/- में जिसे भी कुछ समय के लिए मात्र 9999/-कर दिया है और 40 इंच वाला स्मार्ट टीवी 22999/- की जगह 18999/- के आकर्षक मूल्य पर दे रही है। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे सेल में खास तौर से कई धमाकेदार आफर के साथ इंफिनिक्स ने अपने स्मार्टटीवी उपलब्ध कराये।जिसे बहुत ही शानदार रिस्पांस भी मिला है।
बेजोड़ स्लीक डिजाइन वाले इन टीवी को आई-केयर के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन

इंफीनिक्स एक्स वन में इमेज क्वॉलिटी, कलर, शार्पनेस और कंट्रास्ट को सुधारने के लिए एपिक 2.0 ऐनहेंसमेंट इंजन दिया गया है। 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस और HDR10 सपोर्ट इसे बेहतर पिक्चर क्वॉलिटी प्रदान करती है। पतले बेजल्स इनके लुक को शानदार बनाते हैं। बेजोड़ स्लीक डिजाइन वाले इन टीवी को आई-केयर के लिए TUV Rheinland सर्टिफिकेशन मिला है। ये स्मार्ट टीवी ऐंड्रॉयड 9.0 पर काम करते हैं। हायर बेस इफेक्ट के साथ बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस के लिए इनफिनिक्स एक्स1 सीरीज टीवी में इन-बिल्ट बॉक्स स्पीकर्स दिए गए हैं । 32 इंच वाले मॉडल में 20 वॉट और 43 इंच मॉडल में 24 वॉट बॉक्स स्पीकर्स मिलते हैं। आवाज ऐसी की घर में सिनेमा हाल का मजा आ जाए।
तीनों स्मार्ट टीवी मॉडल टीवी इंटरफेस, बिल्ट इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट सपोर्टर
इंफीनिक्स एक्स वन के ये तीनों स्मार्ट टीवी मॉडल टीवी इंटरफेस, बिल्ट इन क्रोमकास्ट और गूगल असिस्टेंट के सपोर्ट के साथ आते है।

टीवी सेटअप करने में काफी आसान है। इसका सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर रेस्पॉन्स भी काफी तेज है। इसमें बहुत सारे ओटीटी एप्प्स के साथ गूगल प्ले स्टोर से 5 हजार से ज्यादा एप्प्स डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।


इनफिनिक्स एक्स1 43 इंच टीवी की खूबियां
फीचर्स की बात करें तो इस टीवी में Netflix, Amazon Prime Video के अलावा Disney+Hotstar और Youtube ऐप्स का सपोर्ट, गूगल असिस्टेंट, बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, फुल एचडी रिजॉल्यूशन (1920 x 1080 पिक्सल), डॉल्बी ऑडियो के साथ 24 वॉट साउंट आउटपुट और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है।

टीवी में ब्लूटूथ 5, वाई-फाई सपोर्ट, 3 एचडीएमआई पोर्ट, 2 यूएसबी पोर्ट, 64 बिट मीडियाटेक प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज दी गई है। टीवी के बैक पैनल में सभी जरूरी पोर्ट्स दिए गए है । आप आपने फोन को भी इन टीवी ने आसानी से कनेक्ट कर सकते है। इन पर टीवी देखने के अलावा आप इसमे छोटे मोटे कई सारे गेम्स भी आसानी से डाउनलोड कर खेल सकते है।
स्मार्ट ब्लूटूथ रिमार्ट कंट्रोल इस्तेमाल करने में काफी आसान

इसका रिमोर्ट कंट्रोल भी कोई कम स्मार्ट नहीं है। इसका स्मार्ट ब्लूटूथ रिमार्ट कंट्रोल इस्तेमाल करने में काफी आसान है। टीवी के सभी फीचर्स इससे जल्द और आसानी से कण्ट्रोल किये जा सकते है। रिमोट मई अलग से नेटफ्लिक्स, यूट्यूब और दूसरी हॉट कीज़ दी गई है ताकि अपने मन पसंद स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म को तुरंत लांच किया का सके। साथ ही इसमें एक गुगल एसिटेंट बटन भी अलग से दिया गया है। रिमोर्ट के पीछे टेक्सचर भी अच्छा है। कुल मिला कर रिमोट भी टीवी जितना ही जोरदार है।
इतने सारे स्मार्ट फीचर्स, क्वालिटी और मूल्य को देख कर कह सकते है की इंफीनिक्स के ये स्मार्ट टीवी कम कीमत में पैसा वसूल टीवी है।