
चूरू। ग्राम पंचायत घांघू में गुरुवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर सरपंच विमला देवी दर्जी ने ग्रामवासियों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ।
सरपंच विमला देवी दर्जी ने बताया कि पंचायत मुख्यालय पर आगामी 18 अक्टूबर को प्रशासन गांवों के संग शिविर होगा ग्राम सभा का उद्देश्य प्रशासन गांवों के संग शिविर में आमजन को अधिकाधिक लाभ दिया जा सके । ग्राम सभा में समाजसेवी महावीर नेहरा ने कहा की सभी ग्रामवासी सरकार की योजानाओं का लाभ ले और18 अक्टूबर को प्रशासन गांवों के संग अभियान शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए अपने सभी कागजात पहले से तैयार करके रखें ।
इस मौके पर जीएसएस के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वरलाल दर्जी, समाजसेवी महावीर नेहरा , कनिष्ठ लिपिक सत्यप्रकाश मीणा, कृषि पर्यवेक्षक कर्मवीर गोदारा, पटवारी रामपाल कालेर, उपसरपंच पूर्णसिंह, राजवीर सिंह, सुभाषचंद्र सेवदा, विनोद कुमार नाई, बजरंग कपूरिया, अकरम खान, मूलचंद बरवड़, बरजी देवी, संतोष देवी, शांति देवी, जाफर खां, सुगनाराम मांझू , मौजूद थे ।
यह भी पढ़ें-जेडीए स्वामित्व की साढे चार हजार वर्ग गज भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त