स्कॉर्पियन क्लास की सबमरीन आईएनएस करंज इंडियन नेवी के बेड़े में हुई शामिल

स्कॉर्पियन क्लास की सबमरीन आईएनएस करंज बुधवार को इंडियन नेवी के बेड़े में शामिल हो गई। मुंबई के नेवल डॉकयार्ड में एक कार्यक्रम के दौरान आईएनएस करंज को शामिल किया गया।

इस दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और एडमिरल (सेवानिवृत्त) वीएस शेखावत भी मौजूद थे। इसे मेक इन इंडिया अभियान की बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। कलवरी क्लास की इस तीसरी सबमरीन की खासियत है कि मिशन के दौरान दुश्मन के इलाके होने के बावजूद उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगेगी।

यह भी पढ़ें-तीरथ सिहं रावत होंगे उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री