मेडिकल लैब का निरीक्षण, दो संस्थाओं के दस्तावेज पूरे ना होने तक लैब बंद रखने के दिए निर्देश

हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जिले की दो मेडिकल लैब का निरीक्षण किया। दोनों मेडिकल लैब संचालकों के पास पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध ना होने पर उन्हें कागजात पूरे कर सीएमएचओ कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए। संचालकों को दस्तावेज जमा ना करवाने तक मेडिकल लैब का संचालन नहीं करने के निर्देश दिए। निरीक्षण टीम में स्वास्थ्य निरीक्षक संत कुमार बिश्नोई एवं डॉ. सुनील विद्यार्थी थे।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि निरीक्षण टीम द्वारा आज खण्ड पीलीबंगा में संचालित दो मेडिकल लैब का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि आज पीलीबंगा में फैक्टरी रोड पर स्थित राजस्थान लैब एवं सरां लैब का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण टीम ने लैब संचालकों द्वारा मेडिकल लैब में जांच करने के उपकरण, कार्यों एवं प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्राप्त की।

राजस्थान लैब के समस्त दस्तावेजों की जांच की गई। निरीक्षण टीम ने जांच में पाया कि मेडिकल लैब में फायर सिस्टम निर्धारित स्थान पर नहीं लगा हुआ था। बायो मेडिकल वेस्ट का सर्टीफिकेट भी नहीं था। लैब द्वारा बायो मेडिकल वेस्ट का निस्तारण भी सही नहीं किया जा रहा था। लैब में उचित साफ-सफाई भी नहीं पाई गई। यह लैब ‘प्रयोगशाला स्थापना अधिनियम में भी रजिस्टर्ड नहीं थी।

इसी प्रकार, सरां लैब की जांच में पाया कि मेडिकल लैब पर कार्यरत स्टॉफ के पास पर्याप्त डिग्री या डिप्लोमा उपलब्ध नहीं था जबकि मेडिकल लैब संचालक वहां उपस्थित नहीं था। यह लैब भी ‘प्रयोगशाला स्थापना अधिनियम में भी रजिस्टर्ड नहीं थी। दोनों लैब संचालकों को निर्धारित माणकों को पूर्ण नहीं करने पर प्रयोगशाला को निर्धारित माणक पूरे करने के आदेश देकर संस्थान को तुरंत बंद करने के आदेश दिए गए। उन्होंने बताया कि दस्तावेज जमा ना करवाने तक वे मेडिकल लैब को पूर्ण रूप से बंद रखेंगे एवं किसी भी प्रकार की जांच आदि कार्य नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें-राजऋषि महाविद्यालय का 91वें स्थापना दिवस उत्सव मनाया

Advertisement