
-
राज्य स्तर से गठित टीम के अधिकारियों ने लिया जायजा
-
भण्डार गृह परिसर में हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण भी किया
जयपुर। राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के अधीन संचालित समस्त जिला एवं मेडिकल कॉलेज औषधि भण्डार गृहों का 13 एवं 14 अगस्त को राज्य स्तर से गठित टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। आरएमएससीएल की प्रबंध निदेशक नेहा गिरि के निर्देशन में अधिकारियों ने सभी संभाग एवं संबंधित जिलों में औषधि भण्डार गृहों का निरीक्षण किया। गिरि ने बताया कि राज्य स्तर से गठित टीम के इन अधिकारियों ने भण्डार गृहों में जल भराव, सीलन, साफ-सफाई एवं नवीन निर्माण की वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

साथ ही, भण्डार गृहों के अधिकारी, कर्मचारी, पैकर्स एवं अन्य कार्मिकों की उपस्थिति, संबंधित जिलों में जलजनित बीमारियों के उपचार में उपयोग में आने वाली दवाओं की उपलब्धता आदि की स्थिति का गहन निरीक्षण किया। प्रबंध निदेशक ने बताया कि प्रदेशभर में तेज बारिश के दृष्टिगत औषधि भण्डार गृहों में दवाओं के रख-रखाव की स्थिति की जांच करने के साथ ही इन अधिकारियों ने मौसमी बीमारियों को देखते हुए दवाओं की उपलब्धता एवं आपूर्ति की जानकारी भी ली और औषधि भण्डार गृहों के अधिकारियों एवं कार्मिकों आवश्यक दिशा—निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान राज्य स्तर से गए अधिकारियों ने औषधि भण्डार गृह के परिसर में हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण भी किया। उल्लेखनीय है कि निरीक्षण के लिए विशेषाधिकारी राजेन्द्र सिंह को जोधपुर, कार्यकारी निदेशक (प्रोक्योरेमेन्ट) हरीश लालवानी को उदयपुर, कार्यकारी निदेशक (वित्त) राजू सूद को अजमेर, कार्यकारी निदेशक (लॉजिस्टिक) डॉ. कल्पना व्यास को दौसा, कार्यकारी निदेशक (ईपीएम) आकाश आल्हा को कोटा, अतिरिक्त निदेशक (आईटी) विक्रम सिंह सांखला को पाली।
एजीएम लॉजिस्टिक डॉ. रोहित कुमार मीणा को बांसवाड़ा, एडीसी गुणवत्ता नियंत्रण डॉ. अशोक गुणावत को बीकानेर, औषधि नियंत्रण अधिकारी दीपक शर्मा को सीकर एवं स्टेट नोडल ऑफिसर इन्वेंट्री मैनेजमेंट डॉ. प्रेमसिंह को जयपुर संभाग आवंटित किया गया था। इन अधिकारियों ने जोनल हैडक्वार्टर पर स्थित जिला एवं मेडिकल कॉलेज औषधि भण्डार गृह के साथ ही संभाग के अन्य जिला भण्डार गृह का भी निरीक्षण किया।