सीएसके के बॉलिंग कोच बालाजी विहारी से प्रेरित होकर कोरोना संक्रमितों और गरीब कर्मचारियों की मदद कर रहे

चेन्नई सुपर किंग्स के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी टीम इंडिया के खिलाड़ी हनुमा विहारी से प्रेरित होकर कोरोना संक्रमित लोगों और गरीब कर्मचारियों की मदद कर रहे हैं। 10 दिन पहले बालाजी और बैटिंग कोच माइकल हसी भी कोरोना संक्रमित हो गए थे।

बाद में इन दोनों को एयरलिफ्ट कर दिल्ली से चेन्नई ले जाया गया। अब ये दोनों निगेटिव आ चुके हैं। इसके बाद बालाजी अपने घर लौट गए। वहीं, हसी ऑस्ट्रेलिया रवाना होने के लिए मालदीव रवाना हो गए।

बालाजी ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में बताया कि वह हनुमा विहारी से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि मैंने अखबार में पड़ा कि काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड गए हनुमा ने 100 लोगों का व्हॉट्सएप ग्रुप बनाया है।

वे हैदराबाद समेत कई शहरों के कोरोना संक्रमित लोगों के लिए दवा और अन्य चीजों को जुटाने के लिए आर्थिक मदद कर रहे हैं। हसी को देखकर लगा कि वे भी ऑस्ट्रेलिया में अपने बच्चों को छोड़कर आईपीएल के लिए आए थे।

यह भी पढ़ें-टोक्यो ओलिंपिक : हिरोशी मिकितानी ने कहा-महामारी के समय ओलिंपिक कराना सुसाइड मिशन है