प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने के दिए निर्देश

धौलपुर। व्यापक स्तर पर शुद्ध के लिए युद्ध अभियान प्रारम्भ करने एवं समसत उपभोक्ताओं को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने एवं मिलावटी खाद्य पदार्थ आपूर्तिकर्ताओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जांच दल द्वारा अधिनियम के तहत मौके पर ही मिलावटी खाद्य पदार्थ मिलने पर नष्ट करें। आने वाले सीजन में शादी विवाह के कार्यक्रम होने के कारण दूध एवं मावा पर विशेष ध्यान दिया जाए। अभियान में सभी जांच दल प्राथमिकता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान में किए गए चलान तय सीमा की अवधि में ही निस्तारण किया जाए।

अभियान के दौरान लिए गए सैम्पलों एवं नष्ट कराने वाले पदार्थों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। मिलावट करने वाले क्षेत्रों का चिन्हीकरण किया जाए। अभियान से आमजन में जागरूकता बढ़ेगी और लोगों को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सकेंगे। उन्होंने कहा कि समिति जिले में ऐसे खाद्य पदार्थ उत्पादक, बड़े थोक विक्रेताओं को चिह्नित कर कार्यवाही करेगी जहां मिलावट की संभावना अधिक हो और मिलावट पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

अभियान की अवधि में संलिप्त के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए सूचना देने वाले को सूचना सही पाए जाने पर 51 हजार रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने पंचायती राज विभाग की मुख्यमंत्री जिला नवाचार निधि, सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, स्वविवेक विकास योजना, डांग विकास योजना, महात्मा गांधी जन भागीदारी योजना की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के दिए गए लक्ष्यों को प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने चारागाह भूमि, ग्राम पंचायत भवन, ग्राम सड़कों, नरेगा की सड़कों, ग्राम सेवा सहकारी समिति, ग्राम पंचायतों को सामुदायिक केन्द्र, श्मशान एवं कब्रिस्तान की भूमि आवंटन की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. चेतराम मीणा, एसीपी बलभद्र सिंह, रामबोल सिंह, अधिशाषी अभियन्ता आरती गुप्ता, सीपीओ अशोक शर्मा सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- तीर्थकर पारसनाथ कल्याणक पूजा अर्चना भक्ति भावना से शुरू