सऊदी अरब का बड़ा फैसला, मस्जिद के लाउडस्पीकर की आवाज कम रखने के निर्देश

नई दिल्ली। सऊदी अरब सरकार ने सर्कुलर जारी कर लाउडस्पीकर्स की आवाज कम रखने का निर्देश दिया है। लाउडस्पीकर्स का सीमित इस्तेमाल करने को कहा है। सरकार ने यह आदेश दिया है ताकि लोगों को इससे परेशानी न हो। इस्लामिक मामलों के मंत्री अब्दुललतीफ अल-शेख ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी किया। जिसमें मस्जिदों को केवल अजान और तकबीर के लिए ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने की बात कही गई है। सरकार के इस आदेश से मुस्लिम कट्टरपंथी एतराज़ कर रहे हैं।

सऊदी अरब सरकार ने ट्वीट के माध्यम से भी नए नियमों की जानकारी मुहैया कराई है। जिसमें कहा गया है कि लाउडस्पीकर के वॉल्यूम को उसकी क्षमता का एक तिहाई रखा। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। एक ट्वीट में कहा गया है, ‘इस्लामी मामलों के मंत्रालय ने एक सर्कुलर जारी किया है।

इसके मुताबिक मस्जिदों से जुड़े लोगों को बाहरी लाउडस्पीकर्स का इस्तेमाल सिर्फ अजान और इकामत के लिए करना होगा। साथ ही आवाज भी कम रखनी होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सऊदी अरब में दो साल पहले मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर्स के इस्तेमाल को लेकर विचार शुरू हुआ था।