एक्टिव हुआ मानसून : राजस्थान, पंजाब के कई जिलों में रूक-रूक कर बारिश, एमपी में 17 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट

करीब एक महीने तक शांत रहा मानसून दोबारा एक्टिव हो गया है। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में एक-दो दिन से रुक-रुककर बारिश जारी है तो मध्य प्रदेश में 17 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर में बादल फटने की घटना सामने आई है। सेंट्रल कश्मीर के गांदरबल में रविवार देर रात बादल फटने से बाढ़ जैसे हालात बन गए। घरों में पानी घुस गया। कई दुकानें और सड़कें क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने रात में ही राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया। प्रशासन का कहना है कि हालात फिलहाल काबू में हैं।

हिमाचल प्रदेश में भी बारिश ने कहर बरपाया है। यहां धर्मशाला और राजधानी शिमला सहित कई जिलों में जोरदार बारिश हुई। शिमला में भारी बारिश के बाद झाकरी और रामपुर से गुजरने वाला नेशनल हाईवे ब्लॉक हो गया। बिहार के 14 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां 7.5 से 15 मिमी तक बारिश हो सकती है।

रविवार को बिजली गिरने ने तीन राज्यों में 68 लोगों की मौत हो गई है। यूपी में 37 लोगों की मौत हुई, जबकि 22 झुलस गए, राजस्थान में 20 की मौत हो गई और 35 झुलस गए। वहीं, मध्यप्रदेश में 11 लोगों ने दम तोड़ दिय और 13 झुलस गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें- राम जन्मभूमि जमीन विवाद मामले में चंपत राय को ट्रस्ट के महामंत्री पद से हटाया जा सकता है