बौखलाया पाकिस्तान : बोला-भारत दुनिया को गुमराह कर रहा

विदेशी राजनयिकों का एक दल जम्मू-कश्मीर के मैदानी हालात का जायजा लेने के लिए यहां पहुंच रहा है। इसमें यूरोपीय यूनियन के डिप्लोमैट्स भी शामिल होंगे। ये स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों से भी बातचीत करेंगे। भारत की इस कवायद से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के विदेश विभाग का आरोप है कि विदेशी राजनयिकों को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर ले जाकर भारत दुनिया को गुमराह करना चाहता है।

पाकिस्तान के विदेश विभाग द्वारा सोमवार रात जारी बयान में फॉरेन डिप्लोमैट्स के कश्मीर दौरे को प्रायोजित बताया गया है। विदेश विभाग ने कहा- यह पूरी तरह से प्रायोजित दौरा है। हम इसकी निंदा करते हैं। भारत दुनिया को इस कोशिश के जरिए गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। वहां मानवाधिकारों का हनन हो रहा है।

पाकिस्तान के विदेश विभाग द्वारा जारी बयान को गौर से देखें तो साफ नजर आता है कि वो फॉरेन डिप्लोमैट्स के दौरे से खुश नहीं है। इसमें कहा गया- कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हैं। वहां 18 महीने से फौज का शासन का है। कश्मीर को बाकी दुनिया से अलग कर दिया गया है। लोगों को गैरकानूनी तरीके से हिरासत में लिया जा रहा है। हम दुनिया के देशों से अपील करते हैं कि वो भारत को कश्मीर मुद्दे पर बातचीत के लिए कहे ताकि इसे शांतिपूर्ण तरीके से हल किया जा सके।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने टीम इंडिया की तारीफ की