आईपीएल 14वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब का नया नाम पंजाब किंग्स होगा

आईपीएल की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने आगे के सीजन के लिए अपना नाम बदलने का फैसला लिया। 14वें सीजन से किंग्स इलेवन पंजाब का नया नाम पंजाब किंग्स होगा। इसके लिए बीसीसीआई और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से अपू्रवल भी ले ली गई है। टूर्नामेंट की शुरुआत अप्रैल के दूसरे हफ्ते में होगी। वहीं, इसके लिए ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होगा।

हालांकि, नाम बदलने की वजह को लेकर पंजाब फ्रेंचाइजी के किसी भी अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्रेंचाइजी 18 फरवरी को ऑक्शन से पहले टीम को री-लॉन्च करने का सोच रहा है। ऑक्शन में भी फ्रेंचाइजी को पंजाब किंग्स के नाम से जाना जाएगा।

मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रिटी जिंटा और करन पॉल की पंजाब किंग्स पिछले कुछ सालों से अंडर-परफॉर्मिंग टीम रही है। टीम पिछले 13 साल में एक बार रनर-अप और एक बार तीसरे पोजिशन पर रह चुकी है। पंजाब पिछले सीजन में छठे नंबर पर रही थी। पिछले सीजन में केएल राहुल को पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वहीं कुंबले टीम के कोच बनाए गए थे। इस बार भी टीम को यही दोनों लीड करेंगे।

इससे पहले फ्रेंचाइजियों को बीसीसीआई ने ऑक्शन के लिए नियमों से भी अवगत कराया। 17 फरवरी को ऑक्शन में शामिल होने वाले अधिकारियों को होटल पहुंचते ही रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराना होगा। इसके बाद अधिकारियों को आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना होगा।

रिपोर्ट आने तक सभी अधिकारियों को अपने-अपने रूम में क्वारैंटाइन रहना होगा। रिपोर्ट आने के बाद ही उन्हें बाहर निकलने की इजाजत होगी। हालांकि, रिपोर्ट टेस्ट के 3 से 4 घंटे बाद आ जाएगी।

यह भी पढ़ें-भारत की बड़ी जीत, इंग्लैंड को 317 रनों से हराया, अक्षर ने 5 विकेट लिये