
हेमंत किराडू के नेतृत्व में अनेक ने लिखे परिवहन मंत्री को पोस्टकार्ड
बीकानेर। भारतीय ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फैडरेशन इंटक एवं भारतीय राष्ट्रीय ऑटो ड्राईवर यूनियन इंटक जॉइंट ने जनहित में पुराने आरटीओ कार्यालय रथखाना मेें लर्निंग लाइसेंस बनाने व लाईसेंस चालू करने के लिए राज्य के यातायात मंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर अभियान की शुरुआत की।
इंटक नेता हेमंत किराडू ने बताया कि चूंकि वर्तमान में परिवहन कार्यालय शहर से 15 किलोमीटर की दूरी पर है और छात्र-छात्राओं, वृद्धजनों को लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए काफी दूर जाना पड़ता है इसलिए पुराने रथखाना परिवहन कार्यालय में लर्निंग लाइसेंस बनाने की सुविधा पुन: शुरु कराने की मांग को लेकर पोस्टकार्ड अभियान शुरु किया गया है।
आज पहले दिन किराडू के नेतृत्व में अनेकजनों ने यातायात मंत्री को पोस्टकार्ड लिखे जिनमें युवा, बुजुर्ग भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि हालांकि जनहित में इंटक द्वारा पूर्व में यह परिवहन कार्यालय रथखाना में पुन: शुरु किया गया था लेकिन वर्ष-2013 की अर्धरात्रि में बीछवाल शिफ्ट कर दिया गया।
किराडू ने कहा कि शहर में सिटी बस सेवा भी नहीं है और पेट्रोल के भाव आसमान छू रहे हैं। उन्होंने राजस्थान में बीकानेर जिले से तीन कैबिनेट मंत्रियों क्रमश: डॉ. बी.डी.कल्ला, भंवरसिंह भाटी व गोविंदराम मेघवाल से भी आग्रह किया है कि रथखाना में पुन: परिवहन कार्यालय खोला जाए।
यह भी पढ़ें-टीएडी मंत्री बामनिया ने किया आरयूआईडीपी के कार्यो का निरीक्षण