आईपीएल नीलामी पर आरसीबी के कप्तान कोहली ने कही ये बात…

मुंबई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के अगले संस्करण के लिए गुरुवार को होने वाली नीलामी पर कहा है कि बेंगलुरु की टीम सभी जरुरी जगहों को भरेगी। फ्रेंचाइजी द्वारा ट्वीट कि गए वीडियो में कोहली ने टीम के प्रशंसकों से कहा कि टीम प्रबंधन आगामी सीजन के लिए मजबूत टीम बनाएगा। उन्होंने कहा कि जैसा की आप जानते हैं कि आगामी सीजन को लेकर नीलामी होने वाली है और मैं आप सभी से चाहता हूं कि आप लोग टीम के पीछे खड़े रहें।

टीम प्रबंधन, माइक हेसन, साइमन कैटिज काफी अच्छा काम कर रहे हैं। आपकों बता दें कि बेंगलुरु के लिए आईपीएल के बीते कुछ सीजन अच्छे नहीं रहे हैं। बीते 3 साल से बेंगलुरु अंकतालिका में अच्छा स्थान नहीं बना पाई है।

कोहली ने कहा कि टीम को किस तरह बनाना है इसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हुईं। हमारी जो कोर टीम है हम उसे बनाए रखेंगे और मैं आप सभी को यह आश्वस्त करना चाहता हूं कि जो भी जरुरी जगह हैं हम उन्हें भरेंगे और एक मजबूत टीम बनाएंगे ताकि हमारा 2020 का सीजन अच्छा जाए।