IPL Auction List में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को मिली जगह

बीसीसीआई आईपीएल 2020 IPL
बीसीसीआई आईपीएल 2020 IPL

नई दिल्ली। इंडियन प्रेमियर लीग (आईपीएल) 2021 के लिए ऑक्शन का आयोजन चैन्नई में होगा। ऑक्शन चैन्नई में 18 फरवरी को होगी जिसमें 292 क्रिकेटर्स पर बोली लगाई जाएगी। बता दें कि 1114 क्रिकेटरों ने शुरू में ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था, इसके बाद आठ फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाडिय़ों को शॉर्टलिस्ट करने के बाद अंतिम सूची जारी की गई। ऑक्शन में दो करोड़ रुपए हाइएस्ट बेस प्राइस है। जिसमें दो भारतीय खिलाड़ी – हरभजन सिंह और केदार जाधव के साथ आठ विदेशी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, शाकिब अल हसन, मोइन अली, सैम बिलिंग्स, लियाम प्लॉकेट, जेसन रॉय और मार्क वुड को शामिल किया गया है।

वहीँ आईपीएल संचालन परिषद ने खिलाड़ियों की संख्या में कटौती की है जिसके बाद 292 खिलाड़ी नीलामी में उतरेंगे। आठ फ्रेंचाइजी 61 स्थानों को भरने के लिए बोली लगाएंगी। नीलामी सूची में 164 भारतीय, 125 विदेशी और एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ियों को जगह मिली है।

Advertisement