आईपीएल फेज-2 : दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आज होगी आमने-सामने

आईपीएल 2021 फेज-2 में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यानी एक तरफ होंगे गुरु एमएस धोनी और दूसरी तरफ उनके चेले ऋषभ पंत। ये दोनों टीमें पहले से ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं। ऐसे में ये मुकाबला मौजूदा टूर्नामेंट की टॉप-2 टीमों के बीच खेला जाने वाला है। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि इस भिड़ंत में फैंटेसी-11 के लिहाज से कौन-कौन से खिलाड़ी अहम हो सकते हैं।

इस मैच के लिए बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत को शामिल कर सकते हैं। पंत ने बतौर कप्तान तो जलवा बिखेरा ही है, साथ ही बल्लेबाज के तौर पर भी दिल्ली के लिए बढयि़ा काम किया है। इस सीजन की 12 पारियों में उन्होंने 337 रन बनाए हैं। ष्टस््य के खिलाफ भी ऋषभ के बल्ले से सात पारियों में 237 रन देखने को मिले हैं।

फैंटेसी 11 के लिए बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस का चुना जा सकता है। अय्यर अभी तक चार पारियों में 62 की लाजवाब औसत के साथ 124 रन बना चुके हैं। रूढ्ढ के खिलाफ भी उन्होंने 33 रनों की पारी खेल दिल्ली को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। शॉ ने भी दिल्ली कैपिटल्स को पावरप्ले में लगातार शानदार शुरुआत दिलाई है। 11 मैचों में वे भी 335 रन बना चुके हैं।

गायकवाड़ और फाफ की बात करें तो यह जोड़ी इस सीजन की 12 पारियों में छह बार 50+ की पार्टनरशिप निभा चुकी है। ऋतुराज और डु प्लेसिस लगातार आग उगल रहे हैं। पिछले मैच में शतक के बाद ऋतुराज 508 रन बना चुके हैं, जबकि फाफ से बल्ले से भी 460 रन देखने को मिले हैं।

यह भी पढ़े-आईपीएल फेज-2 : कोलकाता ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराया, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार