
जैसे-जैसे आईपीएल 2021 आगे बढ़ रहा है, मैचों का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है। नॉकआउट मुकाबलों में शामिल होने वाली कुछ टीमों का चेहरा साफ हो रहा है, तो वहीं अभी कुछ टीमों के बीच प्लेऑफ में शामिल होने के लिए जद्दोजहद जारी है। आज टूर्नामेंट का 45वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच दुबई में खेला जाना है।
पंजाब की टीम मैदान पर उतरे और मैच में रोमांच न हो, ऐसा हो नहीं सकता। अब जब पंजाब और कोलकाता आमने-सामने होंगे, तो दोनों टीमें सर्वश्रेष्ठ के साथ जीत दर्ज करना चाहेंगी। पंजाब के लिए मैच करो या मरो की स्थिति में खेला जाना है, क्योंकि यदि ये मैच हाथ से गया, तो पंजाब का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट सकता है।

पीबीकेएस ने अभी तक 11 मैच खेले हैं और सिर्फ चार में जीत दर्ज की है, जबकि सात में टीम को हार मिली है। पॉइंट्स टेबल में राहुल एंड कंपनी छठे पायदान पर है, जबकि ्य्यक्र पहले ही टॉप-4 में है और इस मैच को जीतकर नॉकआउट की ओर एक कदम आगे बढ़ाना चाहेगी।
पंजाब के लिए परेशानी की बात ये है कि टीम का मिडिल ऑर्डर लगातार फ्लॉप हो रहा है। एडेन मार्करम ने पिछले तीन मैचों में 26, 27 और 42 के स्कोर बनाए हैं, लेकिन मिली शुरुआत को वह बड़े स्कोर में नहीं बदल सके हैं। दीपक हुड्डा ने भी 11 मैचों में सिर्फ 157 रन बनाए हैं।
वहीं निकोलस पूरन इस समय अपने करियर के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। इस सीजन की 9 पारियों में उन्होंने अपने बल्ले से 7.78 के बहुत ही साधारण से औसत के साथ मात्र 70 रन बनाए हैं। ्य्यक्र के खिलाफ टीम पूरन की जगह मोइसेस हेनरिक्स को मौका दे सकती है और शाहरुख खान को भी प्लेइंग इलेवन में आजमाया जा सकता है।