
आईपीएल-2021 का आखिरी मैच यानी फाइनल मुकाबला शुक्रवार शाम 7.30 बजे से चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच दुनिया के दो दिग्गज कप्तानों के बीच जंग के समान भी है।
सीएसके की कमान संभालने वाले महेंद्र सिंह धोनी तीन आईपीएल खिताब के साथ-साथ टीम इंडिया के लिए टी-20 और वनडे वल्र्ड कप भी जीत चुके हैं। वहीं, केकेआर के कप्तान ओएन मोर्गन 2019 में इंग्लैंड को पहली बार वनडे क्रिकेट का वल्र्ड चैंपयिन बना चुके हैं। वे उसी तरह की सफलता केकेआर के साथ भी दोहराना चाहेंगे।

कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने आईपीएल-2021 के फेज-2 में शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इस फेज में 9 में से 7 मुकाबले जीत चुकी है। वहीं, चेन्नई की टीम दिल्ली कैपिटल्स को क्वालिफायर-1 में हराकर फाइनल में पहुंची है। उस मैच से पहले चेन्नई को लगातार तीन मैच में हार का सामना करना पड़ा था।