आईपीएल सस्पेंड, कई खिलाडी कोरोना पॉजिटिव

बीसीसीआई आईपीएल 2020 IPL
बीसीसीआई आईपीएल 2020 IPL

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आईपीएल 2021 को सस्पेंड कर दिया है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते यह फैसला किया गया है। मंगलवार को ऋद्धिमान साहा और अमित मिश्रा के पॉजीटिव आने के बाद यह फैसला लिया गया। मामले बढ़ते देख भारतीय और विदेशी दोनों खिलाड़ी इससे हटने पर विचार कर रहे थे।

सोमवार को पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होने वाले मैच को कोरोना के चलते टाल दिया गया था। यह मैच अहमदाबाद में खेला जाना था। कोलकाता नाइट राइडर्स के दो खिलाड़ियों-वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए थे।

यह भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव

  • आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल के सदस्यों के मुताबिक मंगलवार को अमित मिश्रा और ऋद्धिमान साहा पॉजीटिव
  • चेन्नई सुपर किंग्स के दल के दो सदस्यों- बोलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बस के क्लीनर की रिपोर्ट पॉजिटिव
  • कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पहले ही कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते अपने देश लौट गए थे।
  • इसमें एडम जंपा, ऐंड्रू टाय और केन रिचर्डसन शामिल थे।
  • राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन ने भी इंग्लैंड लौटने का फैसला किया था।
  • इस बीच, दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी 25 अप्रैल को आईपीएल से ब्रेक लेने का फैसला किया था।