आईपीएल फेज-2 : मुंबई और चेन्नई के बीच मुकाबले से आज होगी आईपीएल का आगाज

कोरोना महामारी के कारण 2 मई को इंडियन प्रीमियर लीग का सफर थम गया था। अब 140 दिन के ब्रेक के बाद यूएई में इस टूर्नामेंट को पूरा किया जाएगा। शुरुआत हो रही है डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से।

भारतीय टाइमिंग के अनुसार रविवार शाम 7:30 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के लिए काफी कुछ दांव पर होगा। अगर चेन्नई की टीम जीती तो वह पॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़कर नंबर-1 पर आ जाएगी।

अभी दिल्ली के 12 और चेन्नई के 10 अंक हैं। चेन्नई का नेट रन रेट दिल्ली से बेहतर है, लिहाजा एक समान अंक होने पर वह दिल्ली से आगे निकल जाएगी। वहीं, मुंबई की टीम जीत की स्थिति में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। मुंबई के अभी 8 अंक हैं।

आईपीएल-2021 में इन दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत में मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने 6 विकेट खोकर जीत के टारगेट को हासिल कर लिया था। यह मुंबई की टारगेट चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत थी। इससे पहले उसने 2017 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 199 रन चेज किए थे।

मुंबई ने चेन्नई को पिछले 9 मैच में 7वीं बार हराया। कीरोन पोलार्ड ने 34 बॉल पर 87* रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। उन्होंने सिर्फ 17 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। यह सीजन की सबसे तेज फिफ्टी भी रही।

यह भी पढ़ें-विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट कैप्टनशिप से लिया सन्यास, सामने आई बड़ी वजह