अमेरिकी दूतावास पर ईरान ने दागे रॉकेट, ट्रंप ने दी खुली चेतावनी

डोनाल्ड ट्रम्प, donald trump
डोनाल्ड ट्रम्प, donald trump

अमेरिका और ईरान के बीच एक बार फिर आमने सामने आए हैं। अमेरिका ने बगदाद स्थित अपने दूतावास पर ईरान द्वारा रॉकेट से हमला करने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने अमेरिकी दूतावास पर दागे गए रॉकेट की तस्वीर ट्वीट करते हुए कहा कि ये रॉकेट ईरान से आए हैं।

साथ ही ईरान को धमकी दी है कि अगर इन हमलों में किसी अमेरिकी नागरिक की मौत हुई तो इसका सैन्य कार्रवाई के जरिए जवाब दिया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट करके कहा कि रविवार को बगदाद में हमारे दूतावास पर कई रॉकेट दागे गए। तीन रॉकेट दागे नहीं जा सके।

अनुमान लगाइये ये रॉकेट कहां से आए थे- ईरान। हम ऐसी चर्चा सुन रहे हैं कि इराक में अमेरिकी लोगों पर और हमले हो सकते हैं। ईरान को मेरा स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ दोस्ताना सलाह है। यदि एक अमेरिकी मारा गया तो मैं इसके लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराऊंगा। मैं इसे गंभीरता से ले रहा हूं