सुबह 8 से रात्रि 8 बजे तक निर्भया स्क्वॉड करेगी फ्लैग मार्च

Nirbhaya Squad.jpg
Nirbhaya Squad.jpg

जयपुर । पुलिस कमिश्नरेट की निर्भया स्क्वॉड टीम अब सुबह 8 बजे से रात्री 8 बजे तक कर्फ्यू एवं लॉक डाऊन की पालना के लिए फ्लैगमार्च करेंगी।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त एवं निर्भया स्क्वॉड टीम की नोडल अधिकारी सुनीता मीना ने बताया कि 40 मोटर साइकिलों पर 80 महिला पुलिस कर्मी जयपुर शहर के रामगंज, गलतागेट माणकचौक, सुभाष चौक,बृह्मपुरी, कोतवाली, नाहरगढ़ शास्त्री नगर, भट्टाबस्ती,ट्रांसपोर्ट नगर,आदर्श नगर एवं जवाहर नगर तक फ्लैगमार्च करेंगे।

निर्भया स्क्वॉड टीम 12 घंटे फ्लैग मार्च करेंगे।

निर्भया स्क्वॉड टीम प्रतिदिन अलग अलगपारियों में 12 घंटे नारी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए फ्लैग मार्च करेंगे।

यह फ्लैग मार्च मंगलवार को सुबह से शुरू हुआ है और रात्री 8बजे तक लगातार चलेगा। सुनीता मीना ने कहा, अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले।

घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई एडवाईजरी का पालन करें। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।

किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो 100 नम्बर पर दर्ज करवा सकतें हैंं। लॉक डाऊन एवं कर्फ्यू की पालना नहीं करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

साथ ही सोशल मीडिया पर भी भ्रामक प्रचार करने एवं सद्भाव बिगाडऩे वालों के खिलाफ व्हाट्सअप ग्रुप एडमिन सहित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा आपकी सुरक्षा पुलिस की प्राथमिकता है