
डबलिन में राजस्थानी भारतीय समाज ने मनाया होली उत्सव
विदेश में रहकर भारतीय संस्कृति निभाना शुभ संकेत : यादव
डबलिन। आयरलैंड की राजधानी डबलिन में राजस्थानी इंडियन समाज, आयरलैंड (आरआईएसआई) की ओर से ग्लोबल राजस्थानी अप्रवासी (एनआरआर) के तत्वावधान में होली समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर आरआईएसआई की 15वीं वर्षगांठ भी मनाई गई। आरआईएसआई के प्रबंध निदेशक बाबू लाल यादव ने उपस्थित जनों का स्वागत किया। इस मौके पर संघ के नए सदस्यों का सम्मान किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए यादव ने कहा हमारे जीवन में होली के त्योहार का विशेष महत्व है। उन्होंने कहा प्रवासी भारतीय विशेषकर राजस्थानी आयरलैंड में रहकर भी भारतीय संस्कृति नहीं भूले हैं और सभी त्योहारों का आनंद ले रहे हैं। एक साथ उत्सव मनाने और आयोजनों से राजस्थान की यादें ताजा हो जाती हैं। इस मौक पर सांस्कृतिक आयोजन हुए। बच्चों के लिए ‘राजस्थान विरासत’ पर एक प्रतियोगिता हुई। यादव ने पॉवरपॉइंट स्लाइड के माध्यम से आरआईएसआई की महत्वपूर्ण उपलब्धियों को पेश किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कैसे आरआईएसआई को आज राजस्थान फाउंडेशन द्वारा कनेक्शन और सशक्तिकरण के माध्यम से वैश्विक राजस्थान समुदाय के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने बताया कि राजस्थानी फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव संवाद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। ज्ञात रहे की माणक पत्रिका और दैनिक जलतेदीप का विशेष सहयोग हमेशा रहा है ।
कलाकारों का हुआ सम्मान
आरआईएसआई ने सभी कलाकारों को ट्राफियां और प्रशंसा प्रमाण-पत्र दिए। आयोजन को सफल बनाने के लिए टीम के सभी सदस्यों और स्वयंसेवकों ने कड़ी मेहनत की। कार्यक्रम के समापन के बाद राजस्थानी व्यंजनों का भोज हुआ। राजस्थानी समाज के अलावा स्थानीय लोगों ने भी राजस्थानी व्यंजनों का स्वाद चखा तो मुंह से वाह क्या स्वाद निकला। उन्होंने व्यंजनों की गुणवत्ता जमकर तारीफ की। रुचि शर्मा, ज्योति तोमर और जयश्री सिंघवी ने मंच संचालन किया। जितेंद्र सोनी बच्चों को पारितोषित के प्रायोजित रहे। आरआईएसआई के संस्थापक अध्यक्ष देवी सिंह बिधावत ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी संघ को और ऊंचाइयों पर लेकर जाए। सामुदायिक केंद्र के सामने स्थित मैदान में सदस्यों ने एक-दूसरे को रंग लगाया और गले लगकर बधाई दी। होली गीतों पर जमकर नृत्य किया।




यह भी पढ़ें : ये हैं वो दो महिलाएं जो उमेश हत्याकांड की साजिश में थी शामिल!