इजराइल का अब तक का सबसे बड़ा हमला, सामने आई भारत की प्रतिक्रिया

नई दिल्ली । इजराइल की सेना ने सोमवार तड़के गाजा पट्टी पर हवाई हमले किए। इन हमलों के दौरान आतंकवादियों की 15 किलोमीटर (नौ मील) आतंकवादी सुरंगों और नौ कथित हमास कमांडरों के घरों को नष्ट कर दिया। उल्लेखनीय है कि पिछले सोमवार को युद्ध की शुरुआत हुई थी जब हमास ने फिलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इजराइली पुलिस के बीच हफ्तों तक संघर्ष के बाद यरूशलेम में लंबी दूरी के रॉकेट दागे थे। इसके बाद से इजराइल ने हमास को लक्ष्य कर सैकड़ों हवाई हमले किए। गाजा में फिलीस्तीनी उग्रवादियों ने इजराइल पर 3,100 से ज्यादा रॉकेट दागे हैं।

गाजा के निवासियों ने युद्ध की शुरुआत से इसे सबसे भयानक बताया। उन्होंने बताया कि यह हमला उस हमले से कहीं अधिक भयावह था, जिसमें 42 लोगों की मौत हो गई थी और तीन इमारतें भी धराशाई हो गईं थी।

संयुक्त राष्ट्र के स्थायी प्रतिनिधि द्वारा 16 मई को जारी किए गए भारतीय बयान में भारत ने हमास के द्वारा इजरायल के नागरिकों को नुकसान पहुंचाने के लक्ष्य से “अंधाधुंध रॉकेट फायरिंग” का विरोध किया है। साथ ही दोनों देशों के बाच बातचीत के जरिए संकट के सुलझाने की बात कही है।