आचार्य विद्यासागरजी के स्वर्ण पदारोहण दिवस पर विशेष लिफाफा जारी किया

बांसवाड़ा। श्री दिगंबर जैन समाज खांदू कॉलोनी द्वारा संत आचार्य विद्यासागर महाराज के 50वें स्वर्णिम पदारोहण दिवस पर डाक लिफाफा जारी किया गया। जिसके विमोचन समारोह मुख्य डाकघर बांसवाड़ा में किया। कार्यक्रम में अनावरण कर्ता मुख्य पोस्ट मास्टर श्याम सुंदर तंबोली, सेवानिवृत्त मुख्य पोस्ट मास्टर खलिलुद्दीन शेख, समाज सेवी पवन सुंद्रावत, धनपाल मेघावत, दिलीप मालवीया, जिनेंद्र पंचोरी, शिशुपाल सुंद्रावत, मधुकर मालवीया, दीपेंद्र, अनुज जैन, अनूप जैन आदि मौजूद रहे।

कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी सुशांत जैन ने बताया कि विशेष आवरण और विरूपण मुहर अनावरण समारोह स्थानीय पोस्ट ऑफिस द्वारा दिगंबर भारत गौरव जैनाचार्य विद्या सागर महाराज के संस्कृति शासनाचार्य स्वर्ण महोत्सव वर्ष 2021-22 पर विशेष आवरण एवम विरूपण मुहर अनावरण समारोह किया।

इस अवसर पर एक हजार लिफाफे और मुहर बंद टिकट जारी किए गए। जो राजस्थान के तीस जिलों और भारत देश के 570 स्थानों पर हुए कार्यक्रम में जारी किए। समारोह का संचालन अक्षय डांगरा ने किया। आभार अर्पित घुघरावत ने जताया।

यह भी पढ़ें-बेटी को कोचिंग देते-देते किसान विनोद ने जीता राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री रेस में सिल्वर