बेटी को कोचिंग देते-देते किसान विनोद ने जीता राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री रेस में सिल्वर

बांसवाड़ा। खेती-बाड़ी से अपना गुजऱ बसर करने वाले किसान विनोद गरासिया ने 21 नवंबर को राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री रेस में सिल्वर मैडल प्राप्त किया। आमजा गांव के विनोद कुमार गरासिया किसान हैं। बचपन से ही उन्हें एथलेटिक्स में राष्ट्र स्तर पर कुछ कर दिखाने का जज्बा था, लेकिन पारिवारिक परिस्थितियों और आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने से वे जा नहीं पाए।

हालांकि विनोद गरासिया ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी बेटी को एथलेटिक्स में भाग लेने के लिए रोजाना प्रशिक्षण देते रहे। उनके इस संघर्ष का ही परिणाम है कि पिछले चार वर्षों ने एथलेटिक्स में दौड़ प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है और राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड एवं सिल्वर मैडल ला रही है।

उनकी बेटी राजकुमारी गरासिया जो गोविंद गुरु कॉलेज में द्वितीय वर्ष कला की नियमित विद्यार्थी है। राजकुमारी को नियमित दौड़ की ट्रेनिंग देते-देते रविवार को राष्ट्रीय मास्टर्स एसोसिएशन की ओर से जयपुर में हुई पहली राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री रेस में विनोद कुमार गरासिया ने 45 वर्ष के ग्रुप में भाग लेते हुए राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मैडल किया। यह दौड़ पांच किलोमीटर की थी।

यह भी पढ़ें-अब बेहतर ढंग से हो सकेगी शहर की गलियों में साफ-सफाई