विश्नोई समाज के 29 नियमो का अनुसरण करना जरूरी- हरीश चौधरी

पूर्व जिला प्रमुख की जयंती पर हुआ प्रतिभाओं का सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर।

बाड़मेर। विश्नोई समाज के 29 नियमो का अनुसरण करना जरूरी है। विश्नोई समाज के 29 नियमो को जीवन मे उतारने का हम लोगों को ईश्वर ने मौका दिया है। चर्चा व बातें करना आसान है लेकिन इन नियमो का अनुसरण कर जीवन मे उतारना मुश्किल है। यह बात राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने रविवार को पूर्व जिला प्रमुख लादूराम बिश्नोई की 89 जयंती पर विश्नोई छात्रावास आयोजित समारोह कही।

इस दौरान राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि समाज की एकता से ही समाज का विकास सम्भव हैं बिश्नोई समाज पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहा हैं। कार्यक्रम में पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल ने युवाओं को सेना में आकर देश सेवा का अवसर लेने का आह्वान किया । वहीं एम्स जोधपुर के निदेशक एनआर बिश्नोई ने युवाओं को लक्ष्य लेकर लग्न एवं मेहनत के बल पर आगे बढ़ने को कहा ।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओमप्रकाश बिश्नोई ने कहा कि असफलता ही सफलता की कुंजी हैं असफलता से निराश नही होकर सफलता के लिए मेहनत करनी चाहिए सफलता आपको अवश्य मिलेगी । बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल, धोरीमन्ना प्रधान इंदुबाला बिश्नोई, नगर परिषद सभापति दिलीप माली ने धर्मसभा को संबोधित किया ।

अतिथियों ने बाड़मेर जिले के पूर्व जिला प्रमुख स्व. लादूराम बिश्नोई को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बिश्नोई समाज के नवनिर्वाचित सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य एवं राजकीय सेवा में चयनित कर्मचारियों अधिकारियों का सम्मान किया गया साथ ही सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों, प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने वाले समाज के पत्रकारों को भी समाज द्वारा सम्मानित किया गया।

इस दौरान श्री गुरु जम्भेश्वर सेवा संस्थान के अध्यक्ष गोरधनराम कड़वासरा, धोरीमन्ना प्रधान ताजाराम चौधरी, जिला परिषद सदस्य नरपतराज मूढ़, ठेकेदार भजनलाल जांगू, बिश्नोई छात्रावास सरंक्षक रघुनाथ खीचड़, जगदीश ढाका, जयकिशन भादू, सुखराम खिलेरी, गंगाराम सियाक सहित जनप्रतिनिधि एवं बिश्नोई समाज के लोग उपस्थित थे।