स्वस्थ शरीर के लिए पर्यावरण बचाना जरूरी : गोदारा

झुंझुनू। गुढा गौड़जी , केसरी देवी गोदारा संस्थान सिंगनोर की ओर से ग्राम एकीकृत स्टेडियम भोडकी में पौधारोपण किया गया । पौधारोपण की शुरुआत संस्थान के अध्यक्ष डॉ . हरी सिंह गोदारा ने स्टेडियम में स्थित शहीद करणीराम रामदेव पार्क में पौधा लगाकर की ।

इसके बाद स्टेडियम समिति के पदाधिकारियों व युवाओं ने पार्क में 11 छायादार उन्नत किस्म के पौधे लगाए । इस अवसर पर स्टेडियम के पास गुरु गोरख नाथ टिले पर स्थित सिद्धि विनायक गणेश मंदिर में भी संस्थान की ओर से 11 छायादार पौधे लगाए गए ।पर्यावरण संरक्षण सहित सामाजिक कार्यों में जुटी केजीआई की ओर से चेयर पर्सन डॉक्टर हरि सिंह गोदारा ने स्टेडियम के पश्चिमी छोर पर स्थिति टिलें पर संस्थान की ओर से 1000 सजावटी , छायादार व फलों के पौधे लगाकर उद्यान विकसित का प्रस्ताव रखा ।

केजीआई संस्थान सिगनौर की ओर से ₹50 हजार की लागत से स्टेडियम में बने बास्केटबॉल कोर्ट के फाइबर ग्लास लगाने की घोषणा की । संस्थान के अध्यक्ष गिरधारी लाल गुप्ता केजीआई अध्यक्ष डॉ हरी सिंह गोदारा का स्वागत किया ।

यह भी पढ़े-धरती पर देवता के समान होते है शहीद : पूर्व मंत्री बाजौर