
- चुनाव को लेकर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनातः पुलिस अधीक्षक
- किसी परिचित के न जाये और न ही आतिथ्य स्वीकार करेंः उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पंवार
श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी जाकिर हुसैन ने कहा कि पंचायती राज आम चुनाव 2021 के दौरान जिला परिषद सदस्य व पंचायत समिति सदस्य चुनाव कार्य को स्वतंत्र, निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाना हमारा दायित्व है।
जिला कलक्टर मंगलवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में पंचायत समिति गंगानगर, करणपुर व सादुलशहर क्षेत्र में मतदान करवाने के लिए मतदान दलों को अन्तिम प्रशिक्षण व मतदान दल रवानगी के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर एक-एक होमगार्ड भी लगाया गया है।
इस कार्मिक से मतदान केन्द्र पर कोविड-19 की पालना में सामाजिक दूरी, मॉस्क का उपयोग व सैनेटाइजर की व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग लिया जाए। कोई भी मतदाता बिना मॉस्क के मतदान केन्द्र में प्रवेश न करे। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में 100 मीटर व 200 मीटर की परिधी में आयोग के निर्देशों की पूरी पालना सुनिश्चित की जाये।

उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र में मोबाईल का उपयोग नहीं होगा। मतदान दल में जिस अधिकारी को सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए अनुमत है, वो उपयोग कर सकेंगे। मतदान दलों को समय सीमा का ध्यान रखना है, मोक पोल से लेकर मतदान समाप्ति तक सभी कार्य निर्धारित समय के अनुरूप किये जाये। उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के बाद बिना समय गवाए पार्टियां मुख्यालय के लिये रवानगी ले लेवे।
उन्होंने कहा कि मतदान दल अपने मतदान केन्द्र पर जाते समय भी चालक से कहे कि वाहन संयमित तरीके से संचालित करे, जिससे बिना किसी बाधा के गणतव्य स्थान तक पहंुच सके। किसी भी मतदान कार्मिक का स्वास्थ्य खराब होने पर सभी सीएचसी व पीएचसी पर स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि दिव्यांग मतदाताओं के लिए ट्राईसाईकिल की सुविधा है, रैम्प जहां नही हो, वहां अस्थाई रैम्प की व्यवस्था की जा सकती है। आयोग द्वारा निर्धारित आचार संहिता की पालना सुनिश्चित की जाए। कोई भी दल या उम्मीदवार से अच्छा व संयमित व्यवहार की उम्मीद रखते है। चुनाव स्वतंत्र व निष्पक्ष हो, किसी प्रकार की समस्या आने पर एरिया मजिस्ट्रेट, उपखण्ड स्तर पर संचालित नियंत्रण कक्ष या जिला स्तर पर स्थापित नियंत्राण कक्ष से सम्पर्क किया जा सकता है।
ईवीएम में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी आने पर ठीक करने के लिए तकनीकी कार्मिक उपलब्ध है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों को बताया कि 15 दिसम्बर को प्रातः 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक मतदान का समय रहेगा। अन्तिम समय में लाईन में लगे सभी मतदाताओं को मतदान का उपयोग किया जाना हैे। अंधेरा होने की स्थिति में विद्युत के साथ-साथ एमरजेंसी प्रकाश की व्यवस्था रखी जाए।