
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 की समीक्षा बैठक
नगर निगम जयपुर हैरिटेज सभागार में बुधवार को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 की समीक्षा बैठक ली गई। अतिरिक्त आयुक्त सत्तार खान ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 को लेकर निगम अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त सत्तार खान ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत अब तक किये कार्याें की समीक्षा की, वहीं शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश देते हुए कहा कि सफाई व्यवस्था हमारी जिम्मेदारी है, सभी अधिकारी और कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाए।
बैठक में जनवरी 2022 में जयपुर में होने वाली इन्वेट समिट को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, अतिरिक्त आयुक्त ने कहा कि इस सम्मिट में देश विदेश के बड़े उद्योगपति व विदेशी लोग शामिल होंगे। इसलिए हमारी जिम्मेदारी शहर के मुख्य स्थानों, बाजारों, पर्यटक स्थलों, मुख्य सड़कों में सफाई व्यवस्था व हरियाली आदि को सुनिश्चित कराना है, इसके साथ शहर की हेरिटेज गलियों में भी नियमित सफाई व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए। उन्होनें सफाई व्यवस्था की प्रभावी मॉनिटरिंग के भी अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में उपायुक्त स्वास्थ्य आशीष कुमार में स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 किये जाने वाले कार्य सूची की जानकारी देते हुए कहा कि जोन उपायुक्तों को स्वच्छ सर्वेेक्षण 2022 अभियान को सफल बनाने के लिए सक्रियता से काम करना होगा, स्वच्छ सर्वेेक्षण 2022 के मापदण्ड के अनुसार काम करना होगा। सफाई कर्मियों का पर्याप्त मात्रा में संसाधन दिये जायेगें।
बैठक में प्रोग्रामर वैभव कुमार ने पीपीटी के माध्यम से स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत किये जाने वाले कार्याें की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 इस बार 7500 को होगा, जिसमें अनेक गतिविधियों को शामिल किया गया है। बैठक में हवामहल जोन उपायुक्त श्री दिलीप शर्मा, किशनपोल जोन उपायुक्त हंसा मीना, अधिशाषी अभियंता हवामहल जोन महेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी और मुख्य सफाई निरीक्षक व सफाई निरीक्षक शामिल हुए।
यह भी पढ़ें-सूचना तकनीक और डिजिटल माध्यमों के इस्तेमाल ने खोले नई शिक्षण विधाओं के द्वार- राज्यपाल