महाराजा गंगासिंह की देन है कि यहां एक तिहाई गेहूं पैदा होता है : हुसैन

  • गंगागनर स्थापना दिवस पर हुए अनेक कार्यक्रम
  • शिवपुर हैड पर पूजा अर्चना व गंगासिंह चौक पर पुष्प अर्पित किए

श्रीगंगानगर। गंगागनर स्थापना दिवस के अवसर पर मंगलवार को शिवपुर हैड पर प्रात: 8.30 बजे हवन, पूजा अर्चना व सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर जाकिर हुसैन एवं पुलिस अधीक्षक आनन्द कुमार शर्मा ने हवन व पूजा अर्चना की। पूजा अर्चना के पश्चात फल व पुष्प शिवपुर हैड पर नहर में प्रवाहित किए गए।

पूजा अर्चना के पश्चात सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ, जिसमें पंडित कृष्णकान्त तिवाड़ी, गुरूद्वारा सिंहसभा के ज्ञानी गोपाल सिंह, फादर जस्टीन तथा हाजीलाल मोहम्मद ने भाग लिया। शिवपुर हैड पर एडीजे पवन कुमार वर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन भवानी सिंह पंवार, न्यास सचिव डॉ. हरीतिमा, सीईओ जिला परिषद अशोक कुमार मीणा, जिला आबकारी अधिकारी मती प्रतिष्ठा पिलानिया, एसीओ मुकेश बारेठ, एसडीएम उम्मेद सिंह रत्नु, लीला चेरीटेबल ट्रस्ट की ओर से योगेश लीला एवं प्रेम चौधरी, भीम शर्मा, मदन लाल सोनी, सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल, पीएमओ डॉ. बलदेव सिंह चौहान, सहायक निदेशक सांख्यिकी गिर्राज मीणा, उपनिदेशक आयुर्वेद हरिन्द्र दावडा, उपनिदेशक कृषि जी.आर मटोरिया, सहायक निदेशक उधान मती प्रीति गर्ग, पेयजल के अधीक्षण अभियन्ता धीरज चावला, सहायक निदेशक औषधि डी.एस. उप्पल, औषधि निरीक्षक रामपाल, महाराजा गंगासिंह किसान फाउन्डेशन के संरक्षक शिवेन्द्र झांझडिय़ा, सतपाल जांदू, भागीरथ, रामस्वरूप, नवीन सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

शिवपुर हैड पर पूजा अर्चना के पश्चात महाराजा गंगासिंह चौक पर जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, न्याय पालिका के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियो ने माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर जिला कलक्टर जाकिर हुसैन ने कहा कि महाराजा गंगांिसंह की सोच के कारण जिले में प्रदेश का एक तिहाई गेहूॅं अकेले इस क्षेत्रा में पैदा होता है। उन्होने कहा कि इस क्षेत्रा के कारण अनाज में राजस्थान आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ अन्य राज्य को भी गेहूॅ उपलब्ध करवाता है। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि यह शुभ अवसर एक एतिहासिक दिन है। उन्होने कहा कि गंगनहर से पहले यह क्षेत्रा जंगल के रूप में था। नहर के बाद हरा-भरा क्षेत्रा बना। अब यहां पर अन्न उत्पादन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के फल भी पैदा हो रहे है।

जिला कलक्टर ने कहा कि महाराजा गंगासिंह की सोच को आगे बढाते हुए यहां के लोगों की सोच बहुत बडी है। इस क्षेत्रा में शान्ति व सद्भाव एक मिशाल है। यह जिला अपने आप में एक अद्भुद जिला है। उन्होने महाराजा गंगासिंह को नमन करते हुए दुआ की, कि शहर, जिला, प्रदेश व देश में अमन शान्ति बनी रहे तथा यह महान देश सदैव आगे बढता रहे। उन्होने कहा कि यहां के नागरिक सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहते है।

इस अवसर पर अशोक चांडक ने गंगानगर स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि महाराजा गंगासिंह चौक का सौन्दर्यकरण किया जाएगा। उन्होने कहा कि महाराजा गंगासिंह की सोच के कारण यह क्षेत्रा विकासशील बना है।

यह भी पढ़ें-8 ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू व एनआईसीयू का सीएम गहलोत ने किया वर्चुअल लोकार्पण